चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :हरियाणा के पानीपत में मृतक मजदूर युगेश्वर पासवान का शव मंगलवार को घर ग्राम तेलन पहुंचते ही कोहराम मच गया। शव को देखते ही पत्नी राम विराजी देवी,पुत्र रमण व दिवांशु सहित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घर पर इस हृदय विदारक दृश्य देख शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी आंखें नम नहीं हुईं हों। वहीं असामयिक मौत से मर्माहत माता उर्मिला देवी ने अपने बुढ़ापे का सहारा छिन जाने की बात बताई।बताया जाता है कि मृतक हरियाणा के पानीपत में मजदूरी का कार्य करता था। कार्य के दौरान ही वह हादसे का शिकार हो गया।