गीता थिएटर (GITA Theatre) के कलाकार 27 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक झारखंड के 7 से अधिक जिला में नुक्कड़ नाटक
झारखंड -: लौहनगरी जमशेदपुर नाट्य संस्था गीता थियेटर(GITA Theatre) के कलाकार मंडली रांची पहुंच टीसीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक रांची महानगर के दो प्रमुख स्थानों पर किया।
नुक्कड़ नाटक का मंचन पहले रांची रेलवे स्टेशन के समीप और दूसरा रांची के बिरसा मुंडा बस अड्डा के परिसर में उपस्थित दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया।
नाटक का शीर्षक “टीका है जरूरी” है जिसे 27 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक के बीच झारखण्ड राज्य के 7 से अधिक जिला में मंचित किया जाना है जिसका आरंभ विगत दिन विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को जमशेदपुर से हुआ जमशेदपुर में टीका है जरूरी नामक नुक्कड़ नाटक को छायानगर के दो स्थानों में मंचित किया गया। जिसे देखने के लिए बड़े-बच्चें मिलकर सैड़़को की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए।
नुक्कड़ नाटक टीसीआई फाउंडेशन के सौजन्य से कॉविड टीका के प्रति जागरूक हेतु आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि कॉविड -19 का टीका हमारे लिए कितना जरूरी है टीकाकरण करने के क्या लाभ है, लोग कैसे और कहां से टीकाकरण करवा सकती है तथा साथ ही समाज में कॉविड19 टीका को लेकर जो जो अफवाह है फैली है वो सच है कि नहीं उसके प्रति जागरूक किया जा रहा है।
नाटक में एक के बाद एक तीन दृश्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है और तीनों दृश्य को उपस्थित दर्शकों को मनोरंजित वं प्रभावित तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाटक में पति -पत्नी सुत्रधार की भूमिका में हैं जिसे बखूबी निभा गीता कुमारी और प्रेम दीक्षित रहे हैं। उनके साथ नाटक में अन्य तीन कलाकार अभिरंजन कुमार, सोनम साह, किशोर जो अपनी अपनी निर्धारित भुमिका निभा रहे हैं।