भगवानपुर ,बेगूसराय :- 9 फरवरी को दहिया कमलापत मुसहरी टोला में हुई गोली कांड में इलाज के दौरान पटना में स्व.बालो सदा के 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन सदा की मौत हो गई ।इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । इस घटना से आक्रोशित मुसहर समाज के ग्रामीणों ने भगवानपुर समसा पीडब्ल्यूडी पथ के दहिया कमलापत के समीप सड़क पर लाश को रखकर वरिय पदाधिकारी के आने की मांग करने लगे ।सड़क जाम की सूचना पाकर भगवानपुर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ,एएस आई अजय कुमार पुलिस बल के साथ दहिया पहुँचे आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का
प्रयास किया लेकिन समझाने बुझाने का प्रयास बिफल रहा ।फिर सीओ अनुराधा कुमारी तेयाय ओपी थाना अध्यक्ष चन्द्र कांत कुमार एवं तेघरा इंस्पेक्टर राजीव लाल जाम स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित महिला पुरुष को समझाने का प्रयास किया पर लोगों ने कि तुरंत नगद रुपये मुआवजा राशि एवं एक कट्ठा जमीन चाहिए जिस पर सीओ ने कहा कि सरकारी प्रकिया के तहद परिवारिक लाभ की राशि एवं अन्य सहायता राशि प्रदान किया जाएगा लेकिन कोई मानने को तैयार नही हुए।सूचना प्रेषण तक सड़क जाम जारी था। लोगों को समझाने बुझाने में अधिकारी जुटे हुए थे।करीब 11 बजे रात्री में इंस्पेक्टर राजेश लाल, सीओ, अनुराधा कुमारी, ए एस आई अजय कुमार के अथक प्रयास के बाद सड़क जाम समाप्त होगा सीओ अनुराधा कुमारी ने मृतक अर्जुन सदा के पत्नि रिंकू देवी को परिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये नगद दिया और आश्वासन दिया कि सरकारी जो भी राशि होगी
नियमानुसार दिया जाएगा तब जाकर सड़क जाम को समाप्त कराया गया।आज शनिवार को फिर भगवानपुर बाजर के समीप सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया लोगों का मांग है कि 5 लाख नगद मुआवजा दिया जाय. एवं अपराधी को गिरफ्तार किया जाय .लोगों को इतना गुस्सा है कि मुखिया, सरपंच, विधायक का भी बात मानने को तैयार नहीं हैं.