जमशेदपुर से सुंदरनगर आज सुबह करीब 7:00 बजे श्रीनिवास अखाड़ा समिति के पास अनूप अग्रवाल का सीमेंट गोदाम में आग लगने का कारण काफी नुकसान का सामना करना पड़ गया दो दमकलों ने आग पर काबू पा लिया
आग लगने का कारण पता नहीं सक रहे हैं लोग उन्हें देखा कि आग लगा है शटर का ताला तोड़ के आग की लपट उठने लगी आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल पाया है श्रीनिवास अखाड़ा समिति के सदस्य लोग मौजूद थे
राजू सिंह,पप्पू वर्मा,रविन्द्र सिंह,रामानंद वर्मा,विकास सिंह,जयकांत सिंह,,जय कृष्णा मिश्रा,पप्पु वर्मा,मनोज पोद्दार,चंद्रभूषण सिंह,सैलेन्द्र सिंह,दूधनाथ सिंह,चंद्रकेतु सिंह,उमाकांत मिश्रा,संजय कुमार,अशोक कुमार,हरि शंकर सिंह, सहित काफ़ी संख्या में लोग में शामिल थे।