साकची व स्ट्रेट माइल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान, COTPA उल्लंघन व पॉलिथीन पर जुर्माना — बिस्टुपुर व सोनारी में बिल्डिंग डिविएशन की पहचान, ₹22,800 का दंड वसूला
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: जमशेदपुर नॉटिफाइड एरिया कमिटी (JNAC) ने शहर में सुगम यातायात एवं सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखने के उद्देश्य से सोमवार को साकची और स्ट्रेट माइल रोड में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार के निर्देशन में प्रवर्तन टीम ने इलाके में अभियान को अंजाम दिया।

अभियान के दौरान इन पर की गई कार्रवाई
फुटपाथ पर लगे अवैध स्टॉल, रेहड़ी-पटरी और अस्थायी संरचनाएँ हटाई गईं।
सड़क किनारे रखी अवैध सामग्री एवं डिस्प्ले आइटम जब्त किए गए।
दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
COTPA Act का उल्लंघन करने वालों पर चालान किया गया।
प्रतिबंधित सिंगल-यूज़ पॉलिथीन बैग का उपयोग करने पर कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन जब्त की गई।
कुल ₹22,800 का जुर्माना वसूला गया।
बिस्टुपुर और सोनारी में बिल्डिंग डिविएशन उजागर
JNAC की बिल्डिंग टीम ने बिस्टुपुर एवं सोनारी क्षेत्र में भवन निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में—
स्वीकृत नक्शे से निर्माण में विचलन (Deviation) पाए गए।
संबंधित निर्माणकर्ताओं को तय मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।
उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों व व्यापारियों से सहयोग की अपील की।


