अंशु कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय :जिला जनतादल यू की नई कार्यकारिणी की घोषणा 96 नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 01 जिला कोषाध्यक्ष, 01 जिला प्रवक्ता,01 जिला मीडिया प्रभारी ,22 उपाध्यक्ष ,20 महासचिव 27 जिला सचिव ,13 जिला कार्यकारिणी के सदस्य का गठन कर प्रदेश कार्यालय से अनुमोदित कर जदयू जिलाध्यक्ष ने नई कमिटी की घोषणा प्रेसवार्ता के माध्यम से की ।जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई जिला कार्यकारिणी कमिटी में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नई कमिटी बनाई है जो नई जोश एवं नई ऊर्जा के साथ पुराने साथी के मार्गदर्शन में एक नई तेबर के साथ संगठन को शसक्त एवं मजबूती प्रदान करेगा ,हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है इसलिए संगठन में सभी वर्गों के साथी को स्थान दिया गया है ।मनोनीत पद इस प्रकार है जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह धनकु ,जिला प्रवक्ता अरुण महतो ,जिला मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार सिन्हा (पिंटू )जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी देवी ,शकुंतला गुप्ता ,रीता सिंह, धर्मेन्द्र पटेल ,गंगा प्रसाद यादव, राम नारायण सिंह, राम संजय सिंह ,अशोक कुमार सिंह, रामसुंदर कुशवाहा, रामराज महतो,दिलीप वर्मा ,नवल महतो ,देव् कुमार, राम नरेश सिंह, मो0 अब्दुल्ला, रामनंदन पासवान ,पंकज कुमार,अरुण राय।महासचिव पद पर हरिनंदन चौधरी, अरुण प्रसाद सिंह ,नंद कुमार, प्रवीण कुमार कानू ,मो0आजाद,मृतुन्जय कुमार, राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, शिवचंद्र महतो,नंदलाल राय, चंदन कुमार, जवाहर राय, किरणदेव पटेल ,महेश राय । जिला सचिव चंदन कुमार सिंह भूमिहार ,राज कुमार राय,तेतर सहनी, मनोहर महतो ,पवन राय, पवन पोद्दार ,मो0 रजि अहमद ,विजय चौधरी, मो0 जफर आलम ,शंकर यादव,संजीव सिंह ,पंकज राय ,पांडव कुमार,गजानन्द राय, संजय सिंह अरविंद महतो,संतोष सिंह,श्याम बिहारी ठाकुर,कौशल राय, डॉ0 एस पी सिंह,सुरेश तांती ,फूल कुमारी,जिला कार्यकारिणी के सदस्य मो0 असमतुल्ला बुखारी ,अशरफी राम ,राम बहादुर तांती ,चंद्रशेखर सिंह,अशोक राय, विजय राय बनाये गए हैं।