आंगनबाड़ी सेविकाओं ने खराब पड़े सरकारी मोबाइल को परियोजना कार्यालय में जमा नहीं होने पर किया प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
तेघड़ा प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर प्रखंड के अधिकतर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में पुराना मोबाइल जमा नहीं किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। और अपना पुराना मोबाइल जमा करने और नया मोबाइल उपलब्ध कराने हेतु हस्ताक्षरित आवेदन कार्यालय में दिया
इस बाबत आंगनबाड़ी संघ के प्रेम शिला कुमारी ,इंदु कुमारी एवं सावित्री देवी ने कहा कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पटना द्वारा मुख्यमंत्री बिहार सरकार, समाज कल्याण विभाग पटना, अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग पटना, सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को पत्र प्रेषित विगत 2 अप्रैल को किया है। उसके बाद सभी सेविकाएं अपना-अपना सरकारी खराब मोबाइल जमा करना शुरू किया। जहां कार्यालय में जमा लेने से इनकार किया गया। प्रखंड अध्यक्षा ने कहा विभाग द्वारा हर रोज नये-नये फरमान जारी कर सेविकाओं को प्रताड़ित कर रही है। सेविकाओं को टीएचआर वितरण एफआरएस प्रकिया अपनाकर मोबाइल के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में सरकारी मोबाइल के खराब रहने की स्थिति में एफआरएस सिस्टम से टीएचआर वितरण करना संभव नहीं है। सरकार खराब मोबाइल को जमा लेकर शीध्र नये मोबाइल सेविकाओं को देना सुनिश्चित करें। तभी एफ आरएस सिस्टम के तहत लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण संभव है। सेविकाओं में रजनी कुमारी, पूनम कुमारी ,बिना कुमारी, मीना कुमारी, रेखा चौधरी, संजू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सहित भारी संख्या में सेविकाओं ने पूराने मोबाइल कार्यालय में जमा नहीं लेने पर प्रदर्शन में भाग लिया ।