आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
4 दिसंबर लक्ष्मी नगर ,7 दिसंबर गदरा में 9 दिसंबर सोनारी में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर
जमशेदपुर 2 दिसंबर 2023,
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर 2 दिसंबर को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया
पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया था जिसमें 20 लोगों का आंखों का जांच हुआ था, शिविर के चयनित 6 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेस लगाया गया , दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया
उपस्थित लोगों के बीच लगभग 50 फलदार पौधे का वितरण भी किया गया
1.*मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर* पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से
2.*जन्मजात कटे तालु एवं ओठ का के निशुल्क चिकित्सा कर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा*
3. *कैंसर मरीजों के पहचान के लिए जांच शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया है**
सभी कार्यक्रम 4 दिसंबर 2023 को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक
स्थान- वरिष्ठ नागरिक भवन( नियर छठ घाट ) लक्ष्मी नगर ,जमशेदपुर
आयोजक: सृजन योग साधना एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल
7 दिसंबर गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर
9 दिसंबर सोनारी कबीर मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर