अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को किया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष/ सचिव सहित अन्य संघीय पदाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम श्री आशीष कुमार पांडे का उनके कार्यालय कक्ष में भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री आशीष कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रोन्नति कार्य सभी के सहयोग से संभव हो पाया है तथा वे कोशिश करेंगे कि अगले कुछ माह के अंदर पुनः ग्रेड 4 की रिक्त इकाईओं पर प्रोन्नति दे दी जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी पूर्वी सिंहभूम राज्य के ऊंचे पायदान पर रहे।
इस अवसर पर संघ के श्री सुनील कुमार, श्री सरोज कुमार लेंका, श्री अनिल प्रसाद, श्री संजय कुमार, श्री माधिया सोरेन, श्री राजकुमार रोशन, श्री रंजित घोष, श्री संजय कुमार केसरी, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्री भूरका बयार बेसरा, श्री अरुण झा, श्री सुजीत कुमार कर्ण, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री आशुतोष कुमार, श्री अरुण ठाकुर, श्री शशि भूषण मेहता, श्री मधुसूदन, श्री राजेश मिश्रा,श्री अशोक शीट, श्री गोपीनाथ हांसदा,श्री देवराज शीट,श्री मतला मुर्मू,श्री मांझी मंगल हांसदा, श्री खेलाराम हांसदा, श्री रविन्द्र नाथ बारिक, श्री श्याम कुमार शाहिद सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।