मिहिजाम के कानगोई स्थित डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में 3 वर्ष से 19 बर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़े मारने वाली दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गयी।
दवा खिलाने के बाद बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा गया।
डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के प्राचार्या चंदा मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया जा रहा है। इस टेबलेट से बच्चों के पेट में पलने वाला कीड़ा का नाश होता है। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
ए एन एम शबनम कुमारी ने कहा कि जो बच्चे बीमारियां या अनुपस्थिति के कारण 19 अप्रैल को कृमि की दवा नहीं खा पाए थे ,उन्हें कृमि नियंत्रण की दवाई माप अप दिवस पर खिलाई जा रही है।
इस टेबलेट के खाने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि इस टैबलेट से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तथा खून की कमी के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होता है। उप प्राचार्या सीमा राऊत ने बताया कि हमारे शरीर में अनेक कीड़े अनेक रूपों में मौजूद रहते हैं। इस दवा के सेवन से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं। तथा शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
मौके पर ए एन एम शबनम कुमारी ,प्राचार्या चंदा मिश्रा ,उप प्राचार्या सीमा राऊत, शिक्षिका बबीता कुमारी ,नीतू ठाकुर,निकिता वर्मा ,गणित शिक्षिका बबीता कुमारी,अनिता कुमारी, सीमा कुमारी,निशा मिश्रा ,अंकिता बर्मन,खुशबू लता, रिया शर्मा, कर्मी श्वेता वर्मा, संजू देवी और रीतू देवी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।