विश्वकर्मा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष अक्षयवट शर्मा का निधन समाज में शोक की लहर
जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के पूर्व उपाध्यक्ष अक्षयवट शर्मा का टाटा मुख्य अस्पताल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई है वे 50 वर्षों तक निर्विवाद रूप से विश्वकर्मा समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाई और विश्वकर्मा समाज को पहचान दिलाने में उनकी योगदान मील का पत्थर साबित हुआ
पतंजलि योगपीठ जमशेदपुर के प्रमुख अर्जुन शर्मा ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज ने कर्मठ बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद खो दिया निकट भविष्य में उनकी भरपाई असंभव है श्री शर्मा ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास राहरगोडा में रखा जाएगा अंतिम यात्रा गुरुवार को उनके निवास स्थान से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी