सोनारी क्षेत्र के अखाड़ा समितियों ने विसर्जन में विलम्ब न होने का दिया आश्वासन – आशुतोष
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोनारी क्षेत्र में किया संघन दौरा
विभिन्न अखाड़ा समितियो से उनके अखाड़े में जाकर मुलाकात किया एवं उनके सुझाव को प्राप्त किया, एवं उनके समस्याओं को जाना
अखाड़ा समिति ने विसर्जन के संबंध में अपने सुझाव से भी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह को अवगत कराया
कुछ अखाड़ा समिति के संचालकों ने सुझाव दिया की
विसर्जन यात्रा जहां से प्रारंभ होती है जहां से समितियों को नंबर प्रदान किया जाता है उसके स्थल को और थोड़ा पीछे किया जाए
राम मंदिर से लेकर एरोड्रम चौक तक करतव दिखाने के लिए कुछ सलौट निर्धारित किया जाए
समिति जब पूरे साज बाज एवं तैयारी के साथ आवे तो ही उसे नंबर प्रदान किया जाए
वैसे अखाड़े जिसमें संख्या बल कम होती है वह पहले ही विसर्जन को संपन्न करा ले
केंद्रीय समिति को अखाड़ा समितियों ने आश्वस्त कराया कि इस बार हम लोग सोनारी में सभी मिलकर इस भव्यता पूर्ण शोभा यात्रा को समय रहते समापन करेंगे बहुत से अखाड़ा समितियों ने अपने समस्याओं से भी समिति को अवगत कराया जिसमें अखाड़ा क्षेत्र में गार्बेज का ढेर पड़ा होने के कारण असुविधा को बताया
अखाड़ा के सामने की खराब स्ट्रीट लाइट के बारे में तो कहीं अखाड़ा के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने की मांग केंद्रीय समिति से अखाड़ा समिति के पदाधिकारीयो ने किया
केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति इन सभी बिंदुओं पर बहुत ही जल्द समाधान होने का आश्वासन अखाड़ा समितियो को दिया आने वाले दिनों में और अखाड़ा समितियो से मुलाकात कर केंद्रीय समिति उनके सुझावों को प्राप्त करेगी
दौर में मुख्य रूप से अध्यक्ष आशुतोष सिंह महासचिव भूपेंद्र सिंह, संरक्षक भीष्म सिंह, उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद, सचिव मनीष कुमार विजय वर्धा ,किशोर साहू मुख्य रूप से मौजूद थे