विश्वविद्यालय मुख्यालय दरभंगा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की माँग
चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े छात्र नेताओं ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा है।स्मार पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय मुख्यालय दरभंगा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई साथ ही रेलवे जीएम से राज्यरानी एवं कोशी एक्सप्रेस का न्यू बरौनी जंक्शन पर नियमित ठहराव देने,बेगूसराय से दिल्ली,मुंबई एवं कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन चलाने,गंगा सागर एक्सप्रेस एवं तिरहुत एक्सप्रेस को बेगूसराय वाया मुगेंर पुल चलाने समेत अन्य माँग स्मार पत्र के माध्यम से की गई है।इस बाबत एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा बेगूसराय बिहार की औधोगिक राजधानी एवं वाणिज्य व्यापार का प्रमुख केन्द्र है।बेगूसराय के रेल यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर दिल्ली,मुंबई एवं कोलकाता सरीखे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन बेगूसराय से चलाई जाय।बेगूसराय की हजारों मेहनतकश आबादी बड़े शहरों में रोजगार के लिए जाते हैं,सीधी ट्रेन होने पर उन्हें सहुलियत होगी।एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा हमारा संगठन वर्षों से विश्वविधालय मुख्यालय दरभंगा जाने के लिए छात्र स्पेशल ट्रेन चलाने की माँग कर रहा है।आज जीएम से विनम्रतापूर्वक फिर ये ये माँग को दोहराया गया है।बेगूसराय जिला बिहार में सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है इसके वाबजूद हमेशा ही बेगूसराय को उपेक्षित रखा गया है।बेगूसराय से दरभंगा तक स्पेशन ट्रेन चलाने के लिए हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।एआईएसएफ के डेलिगेशन में जिला सहसचिव हसमत बालाजी,पूर्व जिला सचिव किशोर कुमार,एआईवाईएफ के राष्ट्रीय नेता शम्भू देवा,जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान रितेश कुमार,मो शादाब शामिल थे।