रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में अग्नि वीर जवान कठिन प्रशिक्षण के बाद पासिंग आउट परेड में हुए शामिल
रामगढ़ के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में 4थे बैच के 226 अग्नि वीर जवानों को 31 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद ये जवान पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।
इसके बाद पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कणडपाल ने परेड का निरीक्षण किया ।जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई। पासिंग आउट परेड और शपथ के बाद इन अग्नि वीर जवानों को देश के विभिन्न स्थानों पर भेजा जाएगा जहां यह देश की सेवा सुरक्षा में लगेंगे।
इस मौके पर पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ने प्रशिक्षण के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार अग्नि वीर जवानों मेडल देकर सम्मानित किया।।