नोएडा। यहां के सेक्टर-39 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में सोमवार रात को 30 साल के बृजेश राय की बाउंसरों की पिटाई से मौत की खबर से उनके बिहार स्थित गांव में मातम पसरा हुआ है। अपने छोटे बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पिता श्रीकांत राय और मां मंजू देवी पूरी तरीके से टूट गए हैं। बता दें कि गार्डन गैलरिया मॉल में बिल को लेकर हुए झगड़े में बृजेश राय की मौत हो गई थी। उसे बाउंसरों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। बृजेश बिहार के सिवान का रहने वाला था और वह एक निजी कंपनी में कर्मचारी था। वह अपने साथियों के साथ मॉल के लोस्ट लेमन पब में पार्टी मानने गया था।पुलिस ने रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस मामले में कुल नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें सात लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
मृतक बृजेश राय के पिता श्रीकांत राय ने विहार में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जिस बाउंसर की पिटाई की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है, उसका हाथ काटकर मुझे दे दिया जाए, तभी मुझे शांति मिलेगी। उन्होंने
इस मामले में बृजेश के दोस्तों पर भी नाराजगी व्यक्त की। दरअसल, घटना के वक्त मौजूद दोस्तों ने बृजेश की हत्या की खबर उसकी पत्नी या परिवार के किसी अन्य सदस्य को देने की भी जहमत नहीं उठाई और घटनास्थल से भाग खड़े हुए। परिजनों ने बताया कि वह अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ 20 अप्रैल को भागलपुर पहुंचा था और फिर 25 तारीख को दिल्ली लौट गया था, उसी रात यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि अपने भतीजे के जनेऊ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बृजेश 30 मई को दोबारा गांव आने वाला था। परिजनों ने बताया कि बृजेश राय की शादी पूजा से मई 2015 में हुई थी और उसका साढ़े 4 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है। बृजेश की मौत को लेकर हसनपुरा गांव के लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की। गांव के लोगों ने मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से बात करें और उन पर दबाव बनाएं ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।