आखिर बस्ती विकास समिति की बैठक की जरूरत कैसे पड़ी
मंचस्थ सभी नेता एक हो गए?
जमशेदपुर बस्ती विकास समिति की बैठक आनंद फानन में करने का क्या मकसद था इस पर अब लोग चर्चा करने लगे हैं जिस बस्ती विकास समिति को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की राजनीति हो रही थी अचानक वह शिथिल हो गई थी और अब अचानक एग्रेसिव होकर मैदान में फिर से पर्यावरण दिवस को लेकर उतरने को आतुर हो चुकी है
बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के पुनर्गठन, विभिन्न बस्तियों की मूलभूत सुविधाओं, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कार्यकर्ताओं की एकता के लिए बस्ती विकास समिति की सक्रियता पर विशेष रूप से बल दिया गया।
बड़ा सवाल है कि आखिर अचानक खेमलाल चौधरी की अगवाई वाली यह कमेटी आक्रामक क्यों हुई तो चौक चौराहे पर यह चर्चा होने लगी की बस्ती विकास समिति की बैठक में मंचस्थ सभी नेताओं को एकजुट और संदेहात्मक शब्द को उनके बीच से हटाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया बैठक के बाद क्या यह मान लिया जाए की सभी मंचस्थ नेता एक जुट हो गए या अब भी एक दूसरे को शक भरी निगाहों से देख रहे हैं