आखिरकार पुलिस प्रशासन किसके दबाव में आकर जघन्य अपराध के साक्ष्य को हटाने का कार्य कर रही है:रत्नेश कुमार
सिमडेगा जिले के बानो अंतर्गत चाटुआडा गांव में फिर से चांद अंसारी के द्वारा लव जिहाद की शिकार हुई बहन होलिका कुमारी जिसको अपहरण कर उसके साथ सामुहिक बलात्कार कर बहन होलिका की हत्या कर दी गई और इस दर्दनाक घटना को एक्सीडेंट का रूप दिया जा रहा है
आखिरकार पुलिस प्रशासन किसके दबाव में आकर इस जघन्य अपराध के साक्ष्य को हटाने का कार्य कर रही है आखिरकार झारखण्ड में कब तक बहन-बेटियां सुरक्षित होंगी जब तक हेमंत है तब तक बलात्कारियों का हिम्मत है
इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संरक्षक रत्नेश कुमार प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा , हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी प्रदेश संयोजक विक्रम शर्मा ,
आशुतोष पाण्डेय, राहुल तिवारी के साथ-साथ भाजपा के तोरपा विधायक कोचे मुण्डा जी के साथ सैकड़ों लोग पीड़ित परिवार से मिलकर बहन होलिका के साथ न्याय होने का भरोसा दिलाया उसके बाद बानो थाना और कोलेबीरा थाना के प्रभारी से मिलकर
पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने को कहा बानो थाना के इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि कुछ जवानों को पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगाया जाएगा यदि बहन होलिका को न्याय नहीं मिला तो हिन्दू जागरण मंच चरणबद्ध आंदोलन को तैयार और तत्पर है