ट्रांसजेंडर काम्युनिटी के लिए काम करने वाली उत्थान संस्था के द्वारा एडवाइजारी कमिटी का गठन
जमशेदपुर सहित झारखण्ड राज्य भर में ट्रांसजेंडर काम्युनिटी के लिए काम करने वाली उत्थान संस्था के द्वारा एडवाइजारी कमिटी का गठन किया गया है,ये कमिटी आगामी दिनों में ट्रांसजेंडर समुदाय के हक़ और अधिकारों के लिए कार्य करेगी.
बता दें की इस कमिटी में धनबाद, रामगढ़, रांची, चाईबासा, जमशेदपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि इसमें शामिल है, संस्था की अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया की नालसा की जजमेंट जिसमे तीसरे लिंग कों मान्यता दी गई थी, इस जजमेंट कों आये दस वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक वेलफेयर बोर्ड का गठन नहीं किया गया है,
इससे अभी भी तमाम ट्रांसजेंडर कों उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, प्रत्येक क्षेत्र में जिस तरह से पुरुष व महिलाओं के लिए कों स्थान दिया गया है ठीक उसी तरह से तीसरे लिंग कों भी स्थान दिया जाना चाहिए, साथ ही कहा की किन्नर समाज का शुरू से परम्परा चलते आ रहा है की वों बधाई एवं नेक लेकर कमाते खाते हैं
लेकिन अब दुनिया बदल रही है जिसमे किन्नरों कों भी शिक्षा एवं हुनर देकर उन्हें अलग अलग सेक्टरों में नौकरी प्रदान करने की आवश्यकता है.इस एडवाइजारी कमिटी के माध्यम से इन तमाम समस्याओ कों उठाया जायेगा जिससे की जल्द से जल्द ट्रांसजेंडर काम्युनिटी कों उनका अधिकार पूर्णतः मिल सके.