एबीवीपी 30 हजार छात्र छात्राओं को अपना सदस्य बनाएगी ;- सदस्यता अभियान प्रमुख
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : सम्पूर्ण विश्व मे छात्रों की सबसे बड़ी आवाज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेगूसराय ने अपने संगठन विस्तार हेतु आयोजित राष्ट्रव्यापी 15 दिवसीय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ आज जीडी कॉलेज कैम्पस में विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी व सदस्यता प्रभारी सोनू सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को व छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि अभाविप ने सदैव ही छात्रहितों की आवाज को बुलंदी तक पहुंचाया है, इसलिए सभी छात्र उत्साह के साथ संगठन का हिस्सा बने व हमारे साथ कदम से कदम मिला अपने हित की आवाज उठाएं, जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की बेगूसराय इकाई इस बार 30000 छात्रों को परिषद की सदस्यता दिलाने का कार्य करेगी, जिसके लिए पूरे जिले भर के विभिन्न इकाई में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोर शोर से अभियान शुरू कर दिया है।
मौके पर मौजूद जिला सदस्यता प्रभारी सोनू सरकार व जिला सह सदस्यता प्रभारी आर्यन सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तमाम शैक्षणिक संस्थानों में जाके परिषद के कार्यो की विवेचना करेगी व छात्रों को संगठन से जुड़ने को प्रोत्साहित करेगी, उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्य सहित राष्ट्र चेतना व समाज के युवाओं के बीच देश प्रेम व भारतीय संस्कृति के भाव का भी समावेश करता है,शिक्षा जीवन के लिए व जीवन वतन के लिए ध्येय वाक्य के साथ परिषद का सदस्य बने व संगठन के विचारों को युवाओं के बीच सदैव ही प्रसारित करें।
सदस्यता करवा रहे जीडी कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार व अमन कुमार ने कहा कि परिषद के संस्कार हममें एक ओजस्वी व्यक्तित्व का निर्माण करता है, परिषद का कार्यकर्ता होना ही हमसबो के लिए गौरव का विषय है, निरन्तर संगठन व समाज के लिए काम करते रहेंगे व युवाओं को प्रोत्साहित करके अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करेंगे।
मौके पर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ ने शिक्षकों व छात्रों को सदस्यता दिलवाया।मौके पर शांतनु ,सोनल प्रिया ,सोनाली ,नेहा ,पल्लबी ,राजा ,नितिन ,कन्हैया सहित अन्य मौजूद थें।