सेवा और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे राकेश साहू: एबीवीपी
बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक राकेश साहू को विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l विदित हो कि 2 दिन पूर्व बिजली से करंट लग जाने के कारण उनका देहांत हो गया l जी डी कॉलेज में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि राकेश साहू विद्यार्थी परिषद के जांबाज सिपाही थे l किसी भी प्रकार के बैठक एवं आंदोलन में वे प्रमुखता से भाग लेते थे l विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार एवं जिला प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सच्चे कार्यकर्ताओं का संगठन हैl हम अपने कार्यकर्ताओं को खोकर काफी मर्माहत महसूस कर रहे हैं l इस दुख की घड़ी में विद्यार्थी परिषद परिवार राकेश साहू के आत्मा की शांति के लिए आज श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर रही है l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिस प्रकार हम परिवार में जीवन जीते हैं ठीक उसी प्रकार संगठन में भी हम एक दूसरे के भाई के रूप में कार्य करते हैं l हम अपने कार्यकर्ताओं को खोकर आज कमजोर महसूस कर हैं किंतु राकेश साहू के विचारों और योगदान को हम कभी भूलेंगे नहीं l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिगत शांडिल्य एवं छात्र नेता आदित्य राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकर्ताओं के लिए सदा समर्पित संगठन हैं l विद्यार्थी परिषद की शान इसके कार्यकर्ता है l इसलिए उनकी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आज हुआ है l राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार एवं राज दीपक गुप्ता ने कहा कि राकेश साहू संगठनात्मक रचनात्मक एवं आंदोलनत्मक कार्यों को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे l जिसकी स्मृति हमेशा रहेगी l नगर सह मंत्री शांतनु कुमार एवं नगर सह मंत्री आकाश कुमार ने कहा कि आज के समय में संगठन के लिए निस्वार्थ सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं उनकी श्रद्धांजलि काफी सराहनीय कार्य है l जिसे विद्यार्थी परिषद पूर्ण रूप से निभा रही है l मौके पर प्रह्लाद कुमार हर्ष कुमार, अंकित, वीरू, सत्यम, विनीत, रौशन, विवेक, नितिन अभिनव, अभिषेक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।