ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर,बेगूसराय: तेयाय ओपी क्षेत्र से पिछले माह प्रेमी के साथ भागी दो बच्चे की मां के साथ अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में तेयाय ओपी अध्यक्ष चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी कृष्णा पासवान ने अपनी पत्नी दो बच्चों की मां का अपहरण कर लिये जाने का आरोप अपने ही ग्रामीण देवगौड़ा पासवान पिता सर्वदेव पासवान पर लगाया था। उक्त मामले में पीड़ित पति के द्वारा तेयाय ओपी में आवेदन देकर उन्होंने बरामदगी की गुहार भी लगाई थी। इस मामले में तेयाय ओपी अध्यक्ष चन्द्रकांत कुमार ने प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 155/23 दर्ज कर अपहृता की तलाश और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में रात दिन जुट गए थे। अत्यधिक पुलिस दबिस के कारण अपहृत महिला अपने प्रेमी देवगौड़ा पासवान के साथ शुक्रवार को तेयाय ओपी में समर्पण कर दिया। ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार प्रेमी युगल को न्यायालय में पेश किया जाएगा। विदित हो कि दोनों प्रेमी युगल पीछले माह 15 तारीख से ही फरार थे। विवाहिता को दो बच्चे हैं जिसमें वे एक बच्चे को अपने साथ लेकर भागी थी, जो अभी भी उसके साथ था। विदित हो कि इनदिनों इस तरह का कई मामला ओपी क्षेत्र में देखने को मिला है और सभी मामलों में ओपी अध्यक्ष की दबिस के कारण प्रेमी युगल पुलिस गिरफ्त में आई है।