आजसू पूर्वी से मेरी दावेदारी पुख्ता है :अप्पू तिवारी
आज दिनांक 6 नवम्बर 2019 दिन वुधवार संध्या 7 बजे आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह से मिल जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत पूर्वी विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश किए साथ ही पार्टी हित मे सदैव कार्य और समाजिक क्षेत्र में निरन्तर जनहित में किये कार्यो से मेरी दावेदारी पुख्ता बनती है दावा पेश करते अप्पू तिवारी ने कहा कि आजसू युवाओ की पार्टी है और लौहनगरी में युवाओ के प्रति नया रुझान है अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा ,साथ ही अप्पू तिवारी ने कहा की चुनाव लड़ना मकसद नही अगर पार्टी गठबंधन करती है तो भी गठबंधन धर्म का पालन करेगी और मजबूती के साथ दमदार उपस्थिति दर्ज कराएगी ..///
मेरे साथ गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष श्री उमा शंकर सिंह,टेल्को मण्डल अध्यक्ष श्री विनय सिंह,टेल्को मण्डल सचिब संजीव शर्मा मौजूद थे