आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह घर पर पड़ी थी रेड
नई दिल्ली : ईडी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की तरफ से यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। इससे पहले सोमवार सुबह ईडी की टीम ओखला से विधायक खान के घर पर पहुंची थी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम ‘आप’ विधायक के आवास पर तैनात की गई थीं। आप नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार करने आई है।
गिरफ्तारी से पहले अमानतुल्लाह ने कहा कि आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची। तानाशाह ने मुझे और अन्य ‘आप’ नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा था कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं, लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है।
आम आदमी पार्टी का हमला
ई़डी के एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा। सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ईडी के लिए एकमात्र काम ‘बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है।
वहीं, संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘तानाशाही’ और ईडी की ‘गुंडागर्दी’ जारी है। सिंह ने कहा कि ईडी ने खान को पूछताछ के लिए बुलाया था। खान ने उन्हें सूचित किया था कि उनकी सास का कैंसर का ऑपरेशन होने वाला है लेकिन ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई।