जमशेदपुर: शुक्रवार को साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप सांड के हमले से मारे गए दो लोगों के आश्रितों को सरकार की ओर से 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा और तीसरे घायल को ईलाज हेतु पांच लाख रुपए की सहायता देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर
इकाई ने जिले की उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम आम आदमी पार्टी इकाई के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है. आए दिन आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसपर अविलंब नकेल
कसने की आवश्यकता है. उन्होंने दोनों मृतकों के आश्रितों को 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं तीसरे घायल के इलाज हेतु पांच लाख रुपए का सहायता देने के साथ आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्यवाई किए जाने की मांग की है.