डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
💐मेष राशि–
आज सबसे अधिक आप अपने निर्णय पर ध्यान दीजिएगा,अपनी यात्राओं की योजना पर ध्यान दीजिएगा और अपने दांपत्य जीवन पर ध्यान दीजिएगा। आज आपका दिन सफलताओं से पर पूर्ण होगा
२👏 वृष राशि–
अपने मधुर व्यवहार और अपने आदर्श विचार से आज आप सबको प्रभावित करेंगे इसलिए आज आपको लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। जहां तक संभव हो आप अपने संपत्ति और व्यवसाय को सुरक्षा देने का प्रयास कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
ईश्वर की कृपा से आज आपके मार्गदर्शन से बहुत सारे काम होंगे अपने परिवार अपने व्यावसायिक प्रस्थान अपने नौकरी और समाज में आपको नए-नए दायित्व मिलेंगे और लोग आपके नेतृत्व में कुछ विशेष कार्य संपन्न करना चाहेंगे।
४👏 कर्क राशि —
जहां-जहां आप लापरवाही करेंगे भयंकर घाटा होगा और जहां-जहां आप सावधानी रखेंगे अंदर से प्रसन्न होकर कम कीजिएगा भारी लाभ होगा आपके अंदर में और आपके व्यवसाय में आपकी संपत्ति में पर्याप्त वृद्धि होगी। अपने घर परिवार के साथ-साथ बाहर के लिए भी काम कर सकते हैं अपने भाइयों से झगड़ा नहीं कीजिएगा माथा दर्द या रक्त की समस्या है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा।
५ 💐सिंह राशि –
अपने व्यवसाय कोआप जितना आगे बढ़ाना चाहेंगे बढ़ेगा अपने काम अपने आमदनी अपने मान सम्मान को आप जितना आगे बढ़ाना चाहेंगे बढ़ेगा आपकी संपत्ति में भी भारी वृद्धि होगी लोगों के द्वारा सम्मान भी मिलेगा
६ 👏कन्या राशि —
अपने व्यवहार पर पूरा ध्यान दीजिए अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए घर में परिवार में आज मां मोटा हो सकता है भारी कलह हो सकता है। इसीलिए आज अपने भावनाओं पर नियंत्रण कीजिए
७ 💐तुला राशि —
आपके व्यवसाय में आपकी नौकरी में कहीं कोई बड़ा नहीं सब कुछ अच्छे से चलेगा इसलिए आज जानबूझकर कोई काम मत कीजिए गलत निर्णय नहीं लीजिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न नहीं कीजिए।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
आपका दिन हर प्रकार से सफल संपन्न और सम्मान देने वाला सिद्ध होगा इसके लिए आपको भी अपने व्यवहार अपने ज्ञान और अपनी बुद्धि का अच्छा उपयोग करना होगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपकी व्यस्तता बढ़ती जाएगी
९ 🌺धनु राशि —
अपने घर में तनाव उत्पन्न करने वालों से सावधानी से व्यवहार कीजिए छोटे से बात को लेकर भयंकर काला होगा और बात बहुत आगे बढ़ सकते हैं इसलिए आपके परिवार में जो लोग इमोशनल हैं स्वार्थी विचार के हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहिए।
१० 👏मकर राशि —
आपके आए रोजगार और संपत्ति वृद्धि के लिए आज का दिन पूर्ण रूप से शुभ है। आपके व्यवहार आपके मधुर स्वभाव से लोग प्रभावित होंगे और आज आपको समाज के तरफ से आमदनी होगी
कुम्भ राशि —
आपके व्यवसाय में आपकी आमदनी में आपकी प्रतिष्ठा में आज खूब वृद्धि होगी आज आपका मन खुश रहेगा अंदर से आनंद आएगा ।आपका मन खुश रहेगा ।आपका व्यवसाय तो आगे बढ़ेगा ही कुछ नए व्यवसाय भी मिल सकते हैं।
१२🚩मीन राशि —
अपने हित की बात सोचिए अपने भाग्य के लिए सोचिए अपने सफलता के लिए सोचिए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए सोचिए अपने दांपत्य जीवन के लिए सोचिए अपने व्यवसाय वृद्धि के लिए सोचिए
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503