डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज दिन भर क्या करना है एक बार सोच लीजिए और किस कार्य को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए आज प्रयास के उसी का अवसर कम कीजिए क्योंकि आज आपके अधिकांश प्रयास सफल होने जा रहे हैं आपकी आमदनी में सीधे-सीधे बढ़ोतरी होने जा रहे हैं तो आप जितना जागरुक रहेंगे नियम का पालन कीजिएगा
२👏 वृष राशि–
अपना आत्म बल जगाइए और साहस से कम कीजिए आज आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने जा रहे हैं। 2 * 3 * 4 * 10 * अधिक आमदनी हो सकती है आज अपने दिनचर्या और अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
३💐 मिथुन राशि —
आपके आकांक्षाएं पूरी होने जा रहे हैं जो कल्पना अपने बरसों पहले किया था जिस सफलता के लिए आप बहुत दिन से प्रयासरत थे आज से उसे सफलता का भाग्योदय आरंभ हो रहा है इसीलिए एक रूटीन लाइफ बिताने का प्रयास कीजिएगा कुछ बोलने से पहले कुछ निर्णय लेने से पहले किसी का विश्वास करने से पहले या किसी को उपकार करने से पहले किसी को मार्गदर्शन करने से पहले सोच लीजिए।
४👏 कर्क राशि —
भारी सफलता का योग है आज आपको किंतु आज आपकी सरलता और आपका क्रोध इन दोनों पर यदि अपने नियंत्रण नहीं किया तो आज बहुत दूर दिन देखने को मिलेगा आपको हर जगह अपमान और धोखा का सामना करना होगा इसलिए आज अंदर से प्रसन्न रहिए अपना आत्मविश्वास अपना उत्साह अपना साहस बनाकर रखिए
५ 💐सिंह राशि –
अपना हिसाब किताब अपने हाथ में रखिए आज आपका व्यवसाय आपकी इच्छा के अनुसार बढ़ सकता है आपकी आमदनी भी हो सकती है आप प्रयास कीजिए अपने आमदनी में से कुछ बचत करने का किसी के बहकावे में आकर सुनो सुनाएं बातों में आकर किसी से झगड़ा मत कीजिए अपना दांपत्य जीवन अच्छा रखिए यदि आप पति-पत्नी में दूरी है आज प्रयास कीजिए आप दोनों एक हो सकते हैं।
६ 👏कन्या राशि —
जो कल्पना अपने बरसों से कर रखी है आपके मन की बात नहीं हो पा रही थी आज प्रयास कीजिए आप सफल होने जा रहे हैं किंतु दोस्त झूठे तांत्रिक और स्वार्थी लोगों से दूरी बनाकर रखिए। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए जितना संभव हो अपने आहार संतुलन में ध्यान दीजिए और आज खुश रहे अपने आप को प्रसन्न रखिए
७ 💐तुला राशि —
जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा आपकी आमदनी बढ़ती जाएगी आपका काम आगे बढ़ता जाएगा आज आपके काम करने की शैली लोगों को बहुत पसंद आएगी आपका विचार आपका अनुभव लोगों को बहुत पसंद आएगी यही कारण है कि आज आप अपने चाहने वालों के बीच लोकप्रिय रहेंगे
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने कार्य का बटवारा कीजिए दिनभर आपको काम करना पड़ता है तो कुछ विश्राम करने के लिए भी समय निकालिए आपको अपने उद्योग धंधा में अपने कारोबार में भारी सफलता मिलने जा रही है।
९ 🌺धनु राशि —
अपने दायित्व का पालन कीजिए जहां तक संभव हो आप सामाजिक कार्य कीजिए किंतु इतना कार्य नहीं कीजिए कि आपका अपना घर परिवार आप श्रेष्ठ हो जाए आपका अपना काम कैसे छूट जाए लोग आपको मजाक का पात्र बना दे। अपने क्रोध पर अपने आवेश पर जहां तक संभव हो अंकुश रखिए
१० 👏मकर राशि —
अपने स्वास्थ्य पर सबसे अधिक ध्यान देना है आज आपको। मकर राशि वालों के लिए वर्तमान समय व्यावहारिक रूप से और सिद्धांत दोनों रूपों से सावधान रहने का है शांत रहने का है आप वैसे लोगों पर विश्वास करके कोई काम नहीं कीजिए जिनका क्रेडिट अच्छा नहीं है जिनका एक ही उद्देश्य है पैसे ऐंठना। अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत सुंदर है आप आर्थिक क्षेत्र में व्यावसायिक क्षेत्र में और अपने जीवन निर्माण के क्षेत्र में हर तरह से सफलता प्राप्त करने जा रहे हैं समाज में परिवार में आज आपका प्रभाव बढ़ेगा आपका महत्व बढ़ेगा
१२🚩मीन राशि —
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता सम्मान और समृद्धि से परिपूर्ण है। आपकी राशि पर जिन-जिन ग्रहण का प्रभाव है उनमें से अधिकांश ग्रह आपको सफलता देने में समर्थ है आज ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल है इसका लाभ कैसे उठाया जाए इसके लिए आपको शांत होकर आज दिन भर के दिन चर्चा बनाने होंगे
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 943036503 आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏🕉️👏🌺🙏🕉️👏
🕉️