डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
ग्रहों की स्थिति के अनुसार आज आपकी राशिफल अधिकांश ग्रहों का अच्छा प्रभाव है और शुभ फल देने वाला है इसीलिए आज आप जो भी काम करते हैं अंदर से प्रयास करके और श्रद्धा से कीजिए।
२👏 वृष राशि–
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए वैसा भजन बिल्कुल नहीं कीजिए लवर से संबंधित समस्या रहती है तो अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिए। यथासंभव प्रयास करते रहिए और अपने परिश्रम से दिनभर अपने कार्य पर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कीजिए
३💐 मिथुन राशि —
मान सम्मान की भावना को त्याग कर आप अपना काम कीजिए अपने कर्तव्य पर अडिग रहिए। आज पूरा ध्यान अपने काम पर देना है आपको एक-एक प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है जहां सफलता नहीं मिलेगी वहां आज आपको एक नया अनुभव होगा
४👏 कर्क राशि —
आज बहुत अधिक जोखिम नहीं लीजिए आसानी से काम होने दीजिए। अत्यधिक तनाव आपके प्रयास को आपका परिश्रम को गलत दिशा में ले जाएगा आप शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाएंगे इसीलिए आज सफलता पर नियंत्रण कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
अपने आवेश और ईगो दोनों पर नियंत्रण कीजिए आज भगत पर और अत्यधिक उदारता पर पूरा नियंत्रण कीजिए लोग आपसे लाभ लेंगे आपको लाभ लेंगे नहीं इसलिए आज जो भी कदम उठाते हैं सोच समझकर उठाइए।
६ 👏कन्या राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आज कदम कदम पर आपको सफलता मिलेगी और आपकी परीक्षा भी होगी अपने घर से आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं संवेदनशील विषयों पर स्पर्श मत कीजिए छोड़ दीजिए आप अपने व्यवसाय पर पूरा ध्यान दीजिए अपने आर्थिक स्रोत को बढ़ाने में पूरा ध्यान दीजिए।
७ 💐तुला राशि —
कोई भी नया काम आरंभ करने से पहले उसे व्यक्ति और परिस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिए आज आपके पास कुछ नए अवसर आ सकते हैं और कुछ ऐसे भी काम भी आएंगे जो आपको पहले नहीं मिला था आज अनायास आपको आमदनी के कई अवसर मिलेंगे तो उतना ही काम लीजिए जितना आप कर सकते हैं आज का दिन आपकी आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत सुंदर है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अलसी का चादर उतार कर परिश्रम का जामा पहना और कर्म भूमि में आ जाइए आज आपको आशातीत सफलता मिलेगी मनोनकुल आमदनी होगी लोगों से स्नेह मिलेगा सम्मान मिलेगा परिस्थितियों आपके साथ देंगे इसीलिए आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिर रहिए और अंदर से खुश रहिए पूरे निष्ठा से लगन से कम कीजिए।
९ 🌺धनु राशि —
अचानक कहीं की यात्रा नहीं कीजिए अनावश्यक धन का ब्याह नहीं कीजिए अपने परिवार में जो फूट डालने वाले हैं उनसे मनोवैज्ञानिक रूप से दूरी बनाकर रखिए रोने वाले लोगों के मायाजाल से बचने का प्रयास कीजिए।
१० 👏मकर राशि —
कहीं भी हस्ताक्षर करने से पहले पार्टनरशिप पढ़ने से पहले किसी पर अंधविश्वास करने से पहले कुछ देर सो लीजिए आज कहीं आप झूठ लोगों के माया जाल में गिरने तो नहीं जा रहे हैं। अपने ऑफिस में परिवार में मार्मिताव नहीं कीजिएगा आज आपको अपनी इच्छा के अनुसार सफलता मिलेगी
११💐 कुम्भ राशि —
आपकी राशि पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव है। अपने व्यवसाय को आप जहां तक आगे बढ़ना चाहते हैं बढ़ा सकते हैं किंतु धूर्त लोगों से सावधान रहना होगा
१२🚩मीन राशि —
अपना दांपत्य जीवन मधुर बनाकर रखें परिवार में अपने ऑफिस में क्रोध करने वालों से दूरी बनाकर रखिएगा जिनका चरित्र दो तरह का है वैसे लोगों से कोई लेन देन नहीं कीजिएगा आपका दिन सफलताओं से होगा हर प्रकार के मंगल मिलता रहेगा
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503