करमदहा पूल के रेलिंग से टकराने से एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में सवार 5 लोग इस सड़क दुर्घटना हुए घायल
जामताड़ा। नारायणपुर
गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा पुल के रेलिंग से टकराने से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य बिहार के विवेकानंद ठाकुर अपने परिवार के साथ बिहार के बांका से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर निरसा लौट रहे थे। इसी क्रम में गोविंदपुर साहेबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमदाहा पुल के किनारे लगे रेलिंग से उनका कार BR09AB 4562 टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा वाहन के अंदर बैठे लोग वाहन में फंसकर बूरी तरह से घायल हो गये।घटना के बाद वहां स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह वाहन का गेट काटकर पांचों घायलों को बाहर निकाल कर इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिये।