जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा एक अनोखी पहल कर गरीब तबके के होनहार छात्रों के उत्थान की पहल की गई है, जहाँ इन्होने विनापानी पाठशाला की शुरुवात अपने विधानसभा क्षेत्र से की है, जिसमे छात्रों की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी.
एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी मीडिया को उन्होंने दी है, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इसकी शुरुवात भाजमो के बारिडीह स्थित कार्यालय से होंगी, जहाँ पहले सत्र मे तीन बैच के साथ इसकी शुरुवात होंगी, प्रत्येक बैच मे न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 छात्र होंगे, यहाँ कक्षा आठ, नौ और दसवीं के वैसे छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, जो मेधावी हो और गरीब तबके के हो, विधायक सरयू राय ने कहा की शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की प्रयास वो कर रहे हैँ, उन्होंने कहा की अगर उनका ये प्रयास सफल रहा तो आगे चलकर वे सरकार और जिला प्रसाशन से इसके ब्रांच खोले जाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाने की मांग भी करेंगे ताकि इसके दायरे को बढ़ाया जा सके.