जमशेदपुर के करंडीह स्थित जाहेर थान में नारी चेतना विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जहां इस कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल और उड़ीसा से संथाली लेखक उपस्थित हुए और अपने-अपने अनुभवों को साझा किया
साहित्य अकादमी कोलकाता और जमशेदपुर कंरंडीह जाहेर थान कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कंरंडीह स्थित जाहेर थान सभागार में नारी चेतना पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, संथाली साहित्य के क्षेत्र में विकास और साहित्य के क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धि को उजागर करते हुए युवाओं को खासकर महिला वर्ग को किस तरह से साहित्य के साथ जोड़ना है इस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है,
जानकारी देते हुए जाहेर थान कमेटी के सचिव रविन्द्र नाथ मुर्मू ने बताया कि झारखंड और आसपास के राज्यों से संथाली लेखक इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अनुभवों को साझा कर रहे हैं युवाओं को साहित्य से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि साहित्य अकादमी के अंतर्गत सुप्रसिद्ध लेखक के द्वारा संथाली भाषा मे लिखी गई पुस्तकों को भी स्टॉल के माध्यम से उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराया गया है