आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन की समीक्षात्मक बैठक आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में संपन्न
बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी।
बैठक में बोले उपायुक्त – योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत योजनाओं के लाभ को सैचुरेशन मोड में लाना अर्थात कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित ना रहे; इसे सुनिश्चित करेंगे अधिकारी
पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान; शिविर में दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
आज दिनांक 08.10.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन को लेकर बैठक आहूत की गई।
*02 चरणों में आयोजित किया जायेगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम*
बैठक में उपायुक्त ने कहा की राज्य सरकार के निर्देश पर जामताड़ा जिले के सभी 118 पंचायतों एवं नगर निकायों के सभी वार्डों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 02 चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में दिनांक 12 से 22 अक्टूबर तक एवं द्वितीय चरण में 1 से 14 नवम्बर तक विभिन्न पंचायतों एवं वार्डो में शेड्यूल के अनुसार शिविर लगाकर आम लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं योग्य लाभुकों को उन्हें ऑन द स्पॉट योजना से आच्छादित किया जायेगा।जिसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आयोजन से लेकर आवश्यक जानकारी ली एवं इसका वृहत प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आयोजित शिविर में केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी एवं सुयोग्य लाभुकों को इसका लाभ भी शिविर में दिया जाएगा।
*शिविर में योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्ति को मिले इसे सुनिश्चित करें*
उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*माइक्रोप्लानिंग के साथ कार्य करें*
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ योग्य लाभुकों को दें, उन्हें योजना से आच्छादित करें। इसके लिए पंचायत लेवल पर माइक्रोप्लानिंग के साथ कार्य करें। पंचायतों के सभी वार्डों में वृहत प्रचार प्रसार करें ताकि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं एवं उनकी समस्या का समाधान हो।
*अगले 14 नवंबर तक मिशन मोड में समन्वय स्थापित कर टीम मेंबर के तरह कार्य करें*
वहीं उन्होंने कहा कि शिविर का मकसद ही यही है कि लोगों को बिना किसी परेशानी के सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए आप सभी को अगले 14 नवंबर तक मिशन मोड में निष्ठापूर्वक कार्य करें ताकि शत प्रतिशत लाभुक को योजना के लाभ से आच्छादित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि शिविर में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन को शीघ्र निष्पादन करेंगे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम,जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।