उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास व रोजगार सृजन पर समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला-खरसावां, 10 अक्टूबर : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास, आजीविका मिशन, रोजगार सृजन, नाबार्ड योजनाओं एवं औद्योगिक समन्वय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि औद्योगिक संस्थानों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण संस्थान समयबद्ध तरीके से सत्र पूरा करें और एक्शन प्लान जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने RSETI के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर इंस्टालेशन, सीसीटीवी, ड्रोन टेक्निशियन जैसे तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण पर बल दिया। साथ ही, प्रशिक्षित युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की बात कही।
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्लास मार्ट संचालन की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योग्य स्वयं सहायता समूहों (SHG) को प्लास मार्ट संचालन की जिम्मेदारी दी जाए और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता मिले।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास और औद्योगिक समन्वय का उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। बैठक में श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) और विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


