उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘प्रधानमंत्री जन-मन एवं आदि कर्मयोगी अभियान’ की समीक्षा बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला:समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में “प्रधानमंत्री जन-मन एवं आदि कर्मयोगी अभियान” की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने कहा कि अभियान का उद्देश्य आदिम जनजातीय ग्रामों व वंचित परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, आजीविका और डिजिटल सशक्तिकरण योजनाओं के समेकित क्रियान्वयन पर जोर दिया। सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि शिविरों के माध्यम से योजनाओं की पहुंच बढ़ाएं, आवास व विकास कार्यों में तेजी लाएं, वन धन केंद्र सक्रिय रखें और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ें।
बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


