चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :प्रखंड के मेहदौली पंचायत भवन में बुधवार को बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर व बीपीआरओ नीतीश कुमार ,सीओ वीणा भारती ने जन संवाद कार्यक्रम उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया।इन लोगों ने कहा कि सरकार की बहुत सारी ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं हैं जिनका जानकारी लोगों को नहीं होता है।जिसके कारण वे लाभ नहीं ले पाते हैं।इसलिए प्रत्येक विभाग अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है।उपस्थित लोगों से विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रगति के बारे में प्रति पुष्टि ली गई।पशुपालन विभाग, उद्यान व मत्स्य ,राजस्व विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,मनरेगा,श्रम विभाग आदि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया गया। सीओ वीणा भारती ने आपदा संबंधी अनुदान के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने जमाबंदी का आधार सीडिंग कराने का अनुरोध उपस्थित लोगों से किया। मौके पर मुखिया शिव शंकर महतों,बीएओ सूर्यदेव महतों,बीसीओ विजय मालाकार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीलेश कुमार,उद्यान पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार,पशुपालन पदाधिकारी प्रभात कुमार,बीएसडीएम चंदन कुमार,बिजली विभाग के जेई सुमन रंजन,उपमुखिया अवनीश कुमार,पंचायत सचिव प्रवीर कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह,कृषि समन्वयक राजेश कुमार सिंह,किसान सलाहकार अभिनव कुमार,ग्रामीण राजीव कुमार सिंह,सतीश कुमार सिंह,मनीष कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे।