दिनांक 6/5/2020 को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की तरफ से एक दिवसीय महासम्मेलन जमशेदपुर के बंग भवन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ऑल इंडिया डीलर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा उपस्थित हुए। जामताड़ा जिले से जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं मीडिया प्रभारी देव कुमार साव के साथ 5 सदस्यों ने महा सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें जामताड़ा जिले के समस्याओं को रखा गया। राज्य सरकार खाद्यआपूर्ति विभाग द्वारा 1 मई 2022 नए नियम में 2G ई पोस मशीन का नया वर्शन 5.3 लागू होने से कई समस्या खड़ी हो रही है। जिसका एसोसिएशन विरोध करती है।नया वर्जन 5.3 में बहुत समस्या है अगर इसको सरलीकरण नहीं किया गया तो हम डीलरों एवं कार्डधारियों, महिला ,पुरुषों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 2G मशीन लगभग 7 साल पुरानी है मशीन की बैटरी और मशीन का बटन ढंग से कार्य नहीं करता है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क एवं सर्वर तथा समय पर बिजली न रहने के कारण डीलरों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नए नियम के अनुसार प्रत्येक कार्ड धारी को 1 महीने में खाद्यान्न लेने के लिए 7 बार अंगूठा प्रत्येक खाद्यान्न के लिए प्रत्येक बार देना पड़ेगा। जिसमें गेहूं ,चावल ,नमक ,किरासन तेल, गरीब कल्याण योजना के तहत वितरित किए जाने वाला गेहूं और चावल आदि शामिल है। राज्य खाद्य निगम गोदाम एवं डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा समय पर दुकानदारों को खाद्यान्न उठाव एवं डिलीवरी डिलीवरी नहीं होने के कारण कई समस्या खड़ी होती है। जब डीलरों के पास समय से खाद्यान्न का उठाव एवं डिलीवरी नहीं होगा तो विभागीय निर्देश के अनुसार शत प्रतिशत वितरण कैसे होगा। साथ ही हम लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जो राशन वितरित किया गया था उसका कमीशन का आवंटन आ जाने के बाद भी अभी तक डीलरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है साथ ही जो खाली जुठ बोरा जमा किया गया था उसका मूल्य भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। सम्मेलन में अनेक समस्याएं एवं संगठन के बारे में प्रदेश अध्यक्ष के समस्त रखते हुए समाधान करने की मांग की गई एवं जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने की बात कही गई जिसमें सभी डीलरों का भरपूर सहयोग किया जाएगा। महासम्मेलन की व्यवस्था और संचालन श्री मोहन साहू पारस एवं प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा की गई। महासम्मेलन में प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष महासचिव पदाधिकारी उपस्थित थे।
जामताड़ा से जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव,महेंद्र यादव ,पांडव यादव ,बीरबल मंडल, आनंद मंडल उपस्थित थे।