उप विकास आयुक्त ने बताया कि ज्ञात हो की राज्य में संचार मीनारों के अधिष्ठापन के निमित टेलीकॉम सेवा/संरचना प्रदाताओ से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को संशोधित नीति के अनुरूप 60 दिनों के अंदर जिला स्तर पर गठित नोडल प्राधिकार के निष्पादित किया जाना हैं।विदित हो की ससमय निष्पादन होने की स्थिति में ऐसे आवेदनों को स्वत: Deemed Approval प्राप्त होने का प्रावधान है अतः सभी संबंधित पदाधिकारी उक्त से संबंधित अधतन रिपोर्ट ससमय दे दे।
मौके पर अपर सम्हार्ता श्री सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार,अंचल अधिकारी करमाटांड श्री गुलजार अंजुम,अंचल अधिकारी नाला सुनीता किस्कू, अंचल अधिकारी फतेहपुर श्री पंकज कुमार, अंचल अधिकारी कुंडहीत श्री नित्यानंद प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय, UIDI परियोजना पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, प्रधान लिपिक श्री संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।