झारखंड कुड़मालि भाषा विकास परिषद् की एक बैठक शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन राखा आसनतलिया में हुई
बलराज कुमार हिंदवार की अध्यक्षता में हुई बैठक
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
झारखंड कुड़मालि भाषा विकास परिषद् की एक बैठक शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन राखा आसनतलिया में श्री बलराज कुमार हिंदवार की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व कमिटी को भंग कर नई कमिटी का पुनर्गठन किया गया इस नई कमिटी में संरक्षक-श्री श्याम सुंदर महतो एवं गणेश्वर महतो अध्यक्ष-बलराज कुमार हिंदवार उपाध्यक्ष-प्रदीप कुमार महतो,
सचिव -ओम प्रकाश महतो
सह सचिव- यशवंत महतो एवं चंद्रशेखर महतो, कोषाध्यक्ष- नीलकमल महतो
उप कोषाध्यक्ष- खेमराज महतो
कार्यकारिणी सदस्य- श्री शंकर लाल महतो, खगेश्वर महतो, दिनेश महतो हरिचरण महतो, नृपेन्द्र महतो।
इसके अतिरिक्त एक सलाहकार समिति का गठन किया गया। जिसमें निम्न सदस्यों को नामित किया गया- नवल किशोर महतो, गणेश महतो प्रदीप महतो, दीपक कुमार महतो हरीश महतो यह कमिटी तत्काल प्रभाव से कार्य करना प्रारंभ करेगी इसमें प्रमुख रूप से 8 अगस्त 2024 को शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना। 2) कुड़मि भवन के निर्माण को पूरा करना। कुरमाली शब्दकोश को यथाशीघ्र प्रकाशसन करना।
4कुड़मालि भाषा का प्रशिक्षण की निरंतरता को बनाए रखना। शहीद निर्मल महतो कुड़मि भवन में कुड़मालि कक्षाओं का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को संचालन करना। 6) झारखंड सरकार द्वारा जनजातीय भाषा का विद्यालय वार वर्ग 1 से 5 सर्वेक्षण कराया जा रहा है जिसमें सभी अभिभावकों को विद्यालय में जाकर जनजातीय भाषा का कॉलम में कुरमाली भाषा को दर्ज करने का निर्देश देना।
झारखंड कुड़मालि भाषा विकास परिषद् द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को चक्रधरपुर अवस्थित सभी कुड़मि परिवारों तक अभिलंब पहुंचाने का प्रयास करना साथ ही बारह मासे तेरह परब के अनुसार सभी कार्यक्रमों का साल भर आयोजन करना।