संजय कुमार झा की रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के राजेश्वर चौक के समीप एक गांव के विधवा महिला से एक शादी सुदा दो बच्चे के पिता ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का प्रोलोभन देकर कई बार बलात्कार किया तथा अपने घर नही ले जाकर कोल्हुआघाट समीप पुल पर जान मारने की कोसिस किया।तब वह किसी तरह जान बचाकर न्याय की गुहार लगा रही है।इस संदर्भ पीड़ित महिला ने बताई की सिंघिया थाने के माहें ग्राम के पंकज राम से दो वर्ष पहले मोबाइल पर रोंग नंबर से फोन आने पर दोस्ती हो गया जब मेरा पति एक वर्ष पहले मर गया तो पंकज राम ने आपने झांसे में लेकर मुझे समस्तीपुर मंदिर में शादी रचाकर अपने घर माहें नही आया और समस्तीपुर में ही एक होटल में ले जाकर मेरे साथ कई बार बलात्कार किया ।तथा मुझे और मेरे दो पुत्र को तमिलनाडु ले जाकर कई महीने तक शारीरक शोषण करने के बाद पहले वाला ससुराल में भेज दिया जब मैं वहाँ गयी तो मेरे सास ससुर गांव वाले ने दोनों बच्चा को रख लिया और मुझे भगा दिया जब अपने मायके गया तो माता पिता भी नफरत कर भगा दिए उसके बाद अपने बहन के घर चली गई फिर पंकज से बात किया तो वे सिबैया में एक व्यक्ति के घर मे रात भर रखे फिर कोल्हुआ घाट में पुल के पास बाइक से छोड़कर फरार हो गया उन्होंने जेवरात और 80हजार रु0 भी ले लेने की बात बताकर पंकज के विरुद्ध कानूनी करवाई की मांग एसपी से की है।जबकि पंकज कुमार राम पूर्व से शादी सुदा है और उसे दो बच्चा भी है