जमशेदपुर के सुंदरनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन पर गिरी पेड़ की डाली और बिजली, यात्रियों में मचा हड़कंप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर (सुंदरनगर),
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित करीम तालाब के पास टाटा-चक्रधरपुर रेल खंड पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। करीब तीन बजे के आसपास अचानक मौसम बिगड़ने के बाद तेज आंधी और बारिश के बीच एक नीम के पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से पेड़ की भारी डाली टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी, जिससे वहां से गुजर रही ट्रेन को आपात स्थिति में रोकना पड़ा। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर अचानक काले बादल घिर आए और तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान करीम तालाब के पास रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े एक विशाल नीम के पेड़ पर तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरने की घटना इतनी जोरदार थी कि नीम के पेड़ की मोटी डाली सीधी पटरी पर गिर पड़ी। उसी वक्त टाटा बादाम पहाड़ रेल खंड पर एक पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी, जिसे ड्राइवर ने तत्काल आपात ब्रेक लगाकर रोका।
बिजली गिरने के प्रभाव से पेड़ में आग जैसी चिंगारियां निकलने लगीं। ट्रेन की पटरी पर डाली गिरने से पैंटोग्राफ (ट्रेन की छत पर लगे विद्युत संपर्क उपकरण) के जरिए भी हल्की चिंगारियां फूटने लगीं। हालांकि, चालक की सतर्कता और लोको पायलट की फुर्ती से बड़ा हादसा टल गया और समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की मेंटेनेंस टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सुंदरनगर थाना पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और रेलवे ट्रैक से गिरी हुई पेड़ की डाली को हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को साफ कर ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू किया गया।
हादसे के समय ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि अचानक ट्रेन रुकने और चिंगारी निकलने से सभी लोग घबरा गए थे। कुछ यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बनने लगी। लेकिन रेलवे कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने ड्राइवर की सतर्कता और रेलवे कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पूरे इलाके में रेल लाइन की सुरक्षा की समीक्षा की