शहीद कैप्टन परमजीत सिंह बक्शी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
जम्मू के अखनूर सेक्टर में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए हजारीबाग निवासी शहीद कैप्टन करमजीत सिंह वक्शी के अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ा गया
क्या खास क्या आम सभी के जुबान पर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह वक्शी अमर रहे के नारे को लगातार लगाया जा रहा था तो कोई पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए एक के बदले 1000 का नारा लगा कर अपनी भावना को व्यक्त कर रहे थे
तो वही अंतिम यात्रा में पड़ रहे मार्ग के दोनों तरफ लोग खड़े हो कर अपने शहीद को अंतिम विदाई में तिरंगा सहित पुष्प वर्षा कर रहें थे।