श्री नीलकंठ महादेव संघ के बैनर तले 45 लोगों का जत्था महाकुंभ रवाना
आज शनिवार को श्री नीलकंठ महादेव संघ, जमशेदपुर के बैनर तले, महिलाओं एवं बच्चों सहित 45 लोगों का जत्था महाकुंभ स्नान, प्रयागराज के लिए वातानुकूलित बस द्वारा प्रस्थान किया।
जम्बू अखाड़ा बजरंग बली मंदिर भालुबासा में पूजा अर्चना करने के बाद जय श्री राम, हर हर गंगे हर हर महादेव के उद्घोष के साथ जत्था को रवाना किया गया
इस मौके पर अरविंद, अजीत, रनवीर, मुनीम, मंजीत, संतोष सिन्हा, सुजीत, नितेश आदि संघ के सभी सदस्य मौजूद थे