जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट द्वारा भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
आज दिनांक 5अप्रैल को जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा श्री श्री संकटमोचन शिव हनुमान मंदिर मे सरयू राय द्वारा पूर्ब मे दी गई हनुमान जी की प्रतिमा को भब्य रूप देकर सजाया गया जहाँ आज सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भब्य आयोजन राज कुमार के नेतृत्व मे की गई, जिस मे सैकड़ो श्रद्धालू भाग लिए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जय प्रकाश नगर मंदिर समिति, जेपी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये, छात्र,छात्राए एवं बस्ती विकास के सदस्यो ने अहम् भूमिका निभाई
पंडित बिपिन के द्वारा आरती कराई, आयोजन करता राज कुमार को सफल कार्क्रम के लिए सभी ने धन्यवाद किया और आग्रह किया की इस तह के कार्यक्रम भविष्य मे भी जारी रखे
प्रसाद वितरण के बाद