दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल ,कारवाई की मांग की
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के गोविंदपुर में अन्ना चौक से लेकर साउथ गेट तक सड़क किनारे बड़ी बड़ी वाहनों के खड़े होने पर हो रही दुर्घटना पर लगाम लगाने को लेकर जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन सौंप कर कारवाई की मांग की
गिट्टी मशीन गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर गोविंदपुर साउथ गेट तक सड़क किनारे बड़े वाहनों के खड़े होने पर रोक लगाने,वाहनों की स्पीड 20 किलोमीटर,नुवको सीमेंट प्लांट द्वारा सड़के पर फैल रहे डस्ट को साफ करने,टाटा मोटर्स,नुवको व टाटा पावर के द्वारा सड़को पर लाइट की व्यवस्था करने,
अन्ना चौक से थीम पार्क होते हुए हाइवे पर बाईपास कोर्डिनोर का निर्माण करने,स्थानीय प्लांट द्वारा जनहित में कार्य करने संबंधित 6 सूत्री मांग पत्र जमशेदपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को सौंपकर कारवाई की मांग की।