दुलरुआधाम के पास रेल यात्रियों से समानों की चोरी ,छिनतई करने वाले गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार।
बेगुसराय : फुलबडिया थानान्तर्गत बरौनी रेलवे स्टेशन के नजदीक दुलरुआधाम के पास आने-जाने वाले यात्रियों से लूट-पाट एवं छिनतई की घटना की शिकायत बार – बार प्राप्त हो रही थी । 20.जून 23 को समय करीब 1:30 बजे रात्री में दुलरुआधाम के पास रेलवे लाइन के किनारे अपराधकर्मियों के द्वारा बरौनी रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों से समान छिनने ,चोरी करने हेतु इकट्ठा होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई प्राप्त सूचना पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार पु०अ०नि० नवीन कुमार थानाध्यक्ष फुलबड़िया एवं बरौनी रेल थाना के स०अ०नि० जयराम की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा छापेमारी टीम पर फायरिंग कर भागने लगे जिसे छापेमारी टीम के द्वारा खदेड़ कर एक अपराधी उमेश चौधरी उर्फ बुड्ढा उम्र 28 वर्ष पे० रामू चौधरी सा० दीनदयाल रोड काली स्थान रोड वार्ड नं0 06 थाना – फुलबड़िया जिला- बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में अपने सह अपराधकर्मियों के बारे में बताया गया। जिसक निशानदेही पर रेल यात्रियों से छिनतई करने वाले अपराधकर्मी आफताब उर्फ चिप्पु पे० मी० इसराईल सा० दीनदयाल रोड वार्ड नं0 06 थाना – फुलबड़िया के घर में छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में घर से 01 देशी कट्टा एवं 02 मिसफायर गोली बरामद किया गया तथा अपराधी फरार पाये गये। एक अन्य संलिप्त अपराधी आफताब उर्फ आजो पे० मौ० कपाड़िया सा० दीनदयाल रोड थाना – फुलबड़िया के घर में छापेमारी की गई जहाँ अपराधी फरार पाया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगतार छापेमारी की जा रही है।