जमशेदपुर की बेटियों ने एक बार फिर से शहर का नाम देश भर मे रौशन किया हैं, शहर की दो बेटी मिताली दासगुप्ता एवं वासिया नाज़ ने राजधानी दिल्ली मे आयोजित मिसेस इंडिया एवं मिस इंडिया कोंटेस्ट मे जीत हासिल कर जमशेदपुर शहर का नाम रौशन किया है.
जमशेदपुर के क़दमा रानीकुदर निवासी मिताली दासगुप्ता ने ओड़िसा मे आयोजित मिसेस ओड़िसा आइकोन का ख़िताब हासिल किया साथ ही दिल्ली मे आयोजित ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड 2022 मे मिसेस इंडिया के दौड़ मे सेकण्ड रनर अप का ख़िताब हासिल कर शहर का नाम रौशन किया हैं, शहर वापस लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की वे कई वर्षो से मेक अप आर्टिस्ट के रूप मे कार्यरत हैं और अपने परिवार के सहयोग से ही आज वो इस मुकाम मे पहँची हैं और आगे इस क्षेत्र मे बढ़ते रहने की इक्छुक हैं.
वहीँ दूसरी और शहर की एक और बेटी वासिया नाज़ ने भी ग्लोबल ग्लोरी अवार्ड 2022 मे मिस इंडिया का ख़िताब हासिल कर शहर का नाम रौशन किया हैं, इस अवार्ड सेरेमणि मे बॉलीवुड के कई हस्ती मौजूद थे, मीडिया से बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की वर्ष 2021 से मॉडलिंग के क्षेत्र मे हैं और
काफ़ी मेहनत के बाद उन्हें आज यह सफलता मिली हैं, उन्होने कहा की उनके पुरे परिवार का सहयोग उन्हें हमेशा मिला हैं, उन्होने कहा की आगे बेहतर और अच्छे विकल्प मिलने पर वे मॉडलिंग मे अपने करियर को आगे बढ़ाने मे ध्यान देंगी.
वासिया नाज़ ( मिस इंडिया 2022)