झारखंड स्थित पारसनाथ धर्मस्थल को जैन धर्मावलंबियों के सुपुर्द किए जाने से आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है जहां आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई
पारसनाथ धर्मस्थल को पर्यटन एवं इको टूरिज्म बनाए जाने के बाद पूरे देश भर के जैन समुदाय के लोग आंदोलन कर राज्य व केंद्र सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग कर रहे थे, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पर्यटन एवं इको टूरिज्म के फैसले पर रोक लगा दी गई, पर अब आदिवासी समाज द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार ने संथाल समुदाय के लोगों का धर्मस्थल छीन कर जैन समुदाय के सुपुर्द कर दिया है, आक्रोशित आदिवासी समाज के लोग आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले जमशेदपुर के करंडीह चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया, जानकारी देते हुए आदिवासी सेंगल अभियान के केंद्र संयोजक विवो मुर्मू ने बताया कि वर्षों से पारसनाथ पर्वत संथालो के मरांग बुरु है और वर्षों से सरना रीति रिवाज से वहां पूजा पाठ किया जाता आ रहा है जिसकी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री को होने के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री ने उस स्थान को जैन धर्मावलंबियों के तीर्थ स्थान में तब्दील कर दिया उन्होंने कहा कि आज पुतला दहन किया जा रहा है आगामी 17 जनवरी को झारखंड बंगाल उड़ीसा समेत विभिन्न राज्यों के जिला मुख्यालय में आदिवासी समाज द्वारा प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा उसके बाद भी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
विवो मुर्मू केंद्र संयोजक आदिवासी सिंगल अभियान
आदित्यपुर
कोल्हान में बढ़ते ब्राउन शुगर के कारोबार और नशे की गिरफ्त में आ रहे युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जमशेदपुर की सामाजिक संस्था इंकलाब की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली जमशेदपुर से चलकर आदित्यपुर की सड़कों से होते हुए आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती पहुंची. जहां मुस्लिम बस्ती में घूम- घूम कर संस्था के सदस्यों ने हाथों में बैनर पोस्टर तख्ती लिए नशा से दूर रहने की अपील की. इस दौरान संस्था के सदस्य नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाते रहे. इस रैली में जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो भी शामिल हुई और उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा नशा नाश का जड़ होता है, इससे कई जिंदगियां तबाह हो चुकी है. आइए हम सब मिलकर नशा को जड़ से मिटाने का संकल्प लें. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के अध्यक्ष बबन राय ने युवाओं को एकजुट होकर इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की. उन्होंने कहा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती नशे के हब के रूप में कुख्यात हो चुका है इसलिए संस्था मुस्लिम बस्ती तक पदयात्रा कर वहां के लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, ताकि नशा को समाज से दूर किया जा सके. वहीं रैली के आदित्यपुर पहुंचने पर कई सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने रैली का स्वागत किया और उनके इस अभियान की सराहना की. इसी कड़ी में नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की और युवाओं से नशा मुक्त शहर बनाने में सहयोग की अपील की.
सुमन महतो (पूर्व सांसद- जमशेदपुर)
बबन राय (अध्यक्ष- इंकलाब संस्था)
नीतू शर्मा ( पार्षद- वार्ड 17 आदित्यपुर नगर निगम
[0
*साकची बर्तन दुकान से नगद चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, शादी पार्टी से भी जेवरात की करती थी चोरी*
जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार लोहा लाइन स्थित गिरधारी लाल की बर्तन की दुकान से रुपयों से भरा कैश बॉक्स चोरी करने की आरोपी महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह आदर्श नगर से गिरफ्तार किया गया. महिला का नाम रेखा कुमारी है. वह अस्थाई रूप से कदमा के न्यू रानी कुदर की रहने वाली है. पुलिस ने रेखा कुमारी के आदर्श नगर स्थित घर से चांदी का तीन जोड़ा पायल, चांदी का एक सिक्का, सोने के कान का झुमका, सोने का लॉकेट, सोने के हाथ का कंगन, सोने की अंगूठी, सोने की गले की चेन, कान की सोने की बाली, 1 लाख 28000 रुपए नकद और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है. साकची थाने में एएसपी सुधांशु जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इसी महिला ने बिष्टुपुर में एक शादी समारोह में असद शाहीन नामक महिला का गहना और मोबाइल भी चोरी कर लिया था. असद शाहीन के जेवरात की चोरी की घटना 20 दिसंबर को हुई थी. पूछताछ में रेखा देवी ने असद शाहीन के गहने चोरी करने की घटना भी कुबूल कर ली है. पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी महिला को जेल भेज दिया है.
जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को सिदगोड़ा चिल्ड्रन पार्क मे आयोजित किया गया, भारी संख्या मे समाज के लोग इस दौरान यहाँ मौजूद रहे.
मुख्य रूप से समाज के लोगों को एक जुट करने, समाज के युवक युवतियों के विवाह समेत निचले तबके के लोगों के उत्थान हेतु हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता हैं, इस दौरान कई तरह के प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई, समाज के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने बताया की इस तरह के मिलन समारोह से समाज एक जुट होकर कुरीतियों को दूर कर सकता हैं, आगामी दिनों मे समाज के द्वारा 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया जायेगा जिसका पूरा खर्च समाज वहन करेगा.
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में रविवार को अंगिका जाग्रति मंच के बैनर तले अंग भाषी एकजुट हुए. 11वें वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज में अंग समाज से जुड़े करीब आठ हजार समाज के लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग समाज की प्रगति, झारखंड की राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर चर्चा हुई. शाम तक चले कार्यक्रम में समाज के लोगों ने सांस्कृतिक आयोजन की भी आनंद लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चतरा के सांसद सुनील सिंह, महगामा के विधयाक पवन यादव, बिहार की विधायिका निक्की हेमब्रम, अध्यक्ष केके सिंह,