31 दिसंबर 2017 से ही ग्रेड रिवीजन लंबित है, इसे पूरा कराना पहली प्राथमिकता:रघुनाथ पांडेय
जुस्को वर्कर्स यूनियन की शुक्रवार को एक बैठक हुई, जिसमें तमाम कमेटी मेंबर एवं ऑफिस वेयर ने शिरकत की बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने किया बैठक में यूनियन के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. सबसे अहम बिंदु ग्रेड रिवीजन की रही. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि 31 दिसंबर 2017 से ही ग्रेड रिवीजन लंबित है,
इसे पूरा कराना पहली प्राथमिकता है. साथ ही एलटीसी, बोनस सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. सभी ऑफिस बियरर के सुझाव को बारी- बारी से सुना जाएगा और अगली बैठक से पूर्व उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसी क्रम में यूनियन की ओर से ओर मजरुल बारी को सम्मानित किया गया. मजबूल बारी जुस्को में सिक्युरिटी विभाग में कार्यरत हैं,
और तैराकी में उन्हें महारत हासिल है. शहर एवं आसपास के इलाकों में नदियों तालाबों में डूबने वाले लोगों को रेस्क्यू करते हैं. अब तक सैकड़ों लोगों को उन्होंने रेस्क्यू कराया है. यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बताया कि पिछले 20- 25 सालों से मजबूल बारी अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्हें सम्मानित करना यूनियन के लिए गौरव की बात है.
वहीं मजरुल बारी ने इसके लिए यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे के प्रति आभार जताया और कहा उनकी बदौलत ही मैंने तैराकी का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया. आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसमें रघुनाथ पांडे की बड़ी भूमिका रही है.