वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू की पहल पर पत्रकार संजीव दत्ता को मिलेगा न्याय!
दूसरों की समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकार संजीव दत्ता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है
माननीय न्यायालय ज्योत्सना पांडे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई के पश्चात उपरोक्त मुकदमा को सोनारी थाना में निबंधित कर अनुसंधान करने हेतु धारा156(3) के अंतर्गत सोनारी थाना अग्रसारित कर दिया गया शिकायतकर्ता के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने न्यायालय के समक्ष पत्रकार संजीव दत्ता का पक्ष रखा था
ज्ञात हो कि सोनारी में रहने वाले मान्यता प्राप्त पत्रकार संजीव दत्ता के साथ बीमा कंपनी और पेबको मोटर ने सजेशन परेशान करने का काम किया है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पत्रकार संजीव दत्ता को वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने न्यायालय में जाने का सलाह दिया
आदित्यपुर पेबको मोटर्स के मालिक किशन पारीक बीमा कंपनी के हेड रोहित कुमार और जमशेदपुर के अनुपम कुमार के साथ रांची के परिमल कुमार और रवि कुमार के खिलाफ न्यायालय ने सोनारी थाना को मामला दर्ज करने को कहा है
आरोप है कि आरोपियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को बनाने के एवज में अवैध रूप से रुपए का मांग किया था साथ ही गाली गलौज करने का भी आरोप पत्रकार संजीव दत्ता ने लगाया है
धारा 156 (3 )के तहत मामले को सोनारी थाना प्रभारी को दर्ज करने के लिए कहा गया है
बहरहाल मामला सोनारी थाना पहुंचा है देखना है कि दूसरों की समस्या को उजागर करने वाले पत्रकार संजीव दत्ता को न्याय मिलता है या नहीं