कुष्ट पीड़ितों को मिला सरकारी राशन…पवन
पूर्व मुख्यमंत्री और उपायुक्त को साधुवाद…
जमशेदपुर, जमशेदपुर में निवास करने वाले कुष्ट रोगियों के चेहरे खुशी से खील उठे। पिछले दिनों राज्य सरकार की गलत निर्देश के कारण हज़ारो कुष्ट आश्रम में रहने वाले गरीब,लाचार, कुष्ट रोगियों के सामने भुखमरी की समश्या उत्पन हो गई थी,हुवा यू की राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने आदेश जारी कर दिया कि बिना फिंगर के अब किसी को भी राशन नही दिया जाएगा। इस अविवेकपूर्ण निर्देश के आलोक में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के गरीबो की आवाज़ को पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास और जिला की D C के सामने रखते हुए कहा की जिनका फिंगर ही नही है वो अंगूठा कैसे लगाएंगे,आखिर इन लोगो का क्या दोष है सरकार को निर्देश के पहले इस गरीबो के लिए वैकलिपक ब्यवश्था करनी चाहिए। इनलोगो का परिवार सरकारी सहायता के आधार पर ही चलता है।पूर्व के भाजपा सरकार में ऐसे लोगो को offline सरकारी राशन का वितरण मार्केटिंग ऑफिसर के उपहस्तिथि में किया जाता रहा है। परन्तु एक अदूरदर्शी निर्देश के कारण हज़ारो लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएंगे। पवन ने विषतार से पूर्व मुख्यमंत्री और D C के सामने मामले को रखा यह मांग की वैकल्पिक रूप से खाधयन उपलब्ध कराया जाए। श्री रघुबर दास ने विभाग के सचिव हिमानी पांडेय से वार्तालाप कर समश्या का समाधान कराया। ततनुपरांत आज ग़ांधी आश्रम देवनगर में ऑनलाइन के साथ बिना बिना फिंगर वाले को offline सरकारी खाद्यान मिलना प्रारंभ हुआ। राशन मिलते ही कुष्ट रोगियों के चेहरे पर संतोष के साथ खुशी के कारण खील उठे। पवन अग्रवाल के अनुसार इस निर्णय से शहर के दो हज़ार कुष्ट पीड़ित परिवारों को लाफ़ हुआ।