बेखौफ अपराधियों ने एफसीआई गोदाम के ठेकेदार भोला पांडे उर्फ अजय पांडे पर जानलेवा हमला किया पुलिस जांच में जुटी
तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नये साल में 6 से 8 जनवरी 2023 तक साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा
उलीडीह में आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में बाउंड्री किये जाने का बस्तीवासियों ने किया विरोध, डीसी से शिकायत
धार्मिक समागम 25 दिसंबर से 23 को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में समागम की सफलता को लेकर रखा जाएगा श्री अखंड पाठ, 25 की सुबह पाठ के भोग उपरांत निकलेगी शोभा यात्रा
शहर की सामाजिक संस्था आगाज की ओर की से जमशेदपुर सिंह और कौर सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
छात्र संगठन आदिवासी छात्र एकता की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के सेवा विस्तार पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बेखौफ अपराधियों ने एफसीआई गोदाम के ठेकेदार भोला पांडे उर्फ अजय पांडे पर जानलेवा हमला किया पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में शुक्रवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एफसीआई गोदाम के ठेकेदार भोला पांडे उर्फ अजय पांडे पर जानलेवा हमला कर दिया है. गंभीर रूप से घायल अजय को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अजय को गोली मारी गई है. हालांकि गोली अजय के दाहिने जांघ में लगी है. उधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना. उन्होंने बताया आपसी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि 3 की संख्या में अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग की है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं जिसकी जांच चल रही है. सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार रेलवे साइडिंग में ठेका को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल घायल के सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नये साल में 6 से 8 जनवरी 2023 तक साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा
जमशेदपुर मे विकलांगता मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन नये साल में 6 से 8 जनवरी 2023 तक साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में किया जायेगा। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस उदेश्य को लेकर संस्था की महिलाओं एवं मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोगों द्धारा प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार 16 दिसम्बर को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आयोजनकर्त्ताओं ने बताया कि यह नेक कार्य रानी देवी चौधरी की पुण्य स्मृति में सरलाल ग्रुप के चेयरमैन रामकृष्ण चौधरी द्धारा आयोजित किया जा रहा है। जिस किसी भी जरूरतमंद लोगों को इसकी आवश्यकता है वह पंजीकरण करवा कर कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें हाथ एवं पैर निःशुल्क लगवाया जाएगा ताकि वे अपने रोज़मर्रे के कार्य को आसानी से कर सकें।
उलीडीह में आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय के मैदान में बाउंड्री किये जाने का बस्तीवासियों ने किया विरोध, डीसी से शिकायत
मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण उच्च विद्यालय मैदान के पूर्वी छोर में बाउंड्री किये जाने का बस्तीवासी विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर शुक्रवार को स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोग डीसी से शिकायत करने पहुंचे. समाज का नेतृत्व कर रहे अशोक बिरुवा ने बताया कि उलीडीह ग्राम मौजा के रैयतों के आपसी सहयोग से स्कूल का निर्माण किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय आदिवासियों की भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज, धर्म दस्तूर समाजिक एवं आर्थिक विकास करना था. किंतु 29 सितंबर 2001 को जालसाजी एवं षडयंत्र के तहत नई समिति काबिज हो गई. नई समिति के क्रियाकलापों को देखते हुए बस्तीवासियों ने निर्णय लिया कि पूर्वी छोर में भी रास्ता छोड़ा जाये, जिससे बच्चे मैदान में खेलकूद कर सकें और अन्य सुविधा का लाभ भी मिल सके.
धार्मिक समागम 25 दिसंबर से 23 को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में समागम की सफलता को लेकर रखा जाएगा श्री अखंड पाठ, 25 की सुबह पाठ के भोग उपरांत निकलेगी शोभा यात्रा
एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान चार साहिबजादों और बाबा जीवन सिंह को समर्पित तीन दिवसीय विराट धार्मिक समागम 25 दिसंबर से 23 को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में समागम की सफलता को लेकर रखा जाएगा श्री अखंड पाठ, 25 की सुबह पाठ के भोग उपरांत निकलेगी शोभा यात्रा
रंगरेटा महासभा, झारखंड की ओर से जमशेदपुर के एग्रीको मैदान में तीसरा विशाल धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है. इस धार्मिक समागम में बिहार, झारखंड, बंगाल दिल्ली, यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों से भी कई संगत शामिल होगी. तीन दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड के सिख युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता लाना है. उक्त बातें शुक्रवार को रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल ने भालूबासा के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. गिल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य इस विशाल धार्मिक समागम की तैयारी में दिन-रात लगे हुए हैं. वे सभी संगत के बीच जा रहें हैं और 25 दिसंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहें हैं.
मंजीत गिल ने बताया कि पहली बार यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है. जब देश के अन्य राज्यों विशेषकर पंजाब और दिल्ली से कुछ विशेष लोगों का आगमन होगा. कार्यक्रम में बाबा जीवन सिंह सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन जसवंत सिंह कार सेवा वाले मुख्य रूप से शामिल होंगे. उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए टीम दूसरे राज्यों की संगत से भी संपर्क में है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के पदाधिकारी ने बताया कि 25, 26 और 27 दिसंबर को एग्रिको मैदान में बहुत बड़ा मंच सजाया जाएगा. जहां श्री गुरुग्रंथ साहिब शोभायमान होंगे और लगातार पाठ व कीर्तन के साथ ही बाबा जी का लाईव कार्यक्रम का मंचन कलाकारों की टीम करेगी. इससे पूर्व 23 दिसंबर को समागम की सफलता को लेकर टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा, जिसका भोग 25 दिसंबर की सुबह साढ़े नौ बजे पड़ेगा. उसके उपरांत टुइलाडुंगरी से ट्रांसपोर्ट मैदान में सजे हुए शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद हाजर नाजर श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा और समागम का आगाज होगा.
मंजीत सिंह गिल प्रदेश अध्यक्ष
शहर की सामाजिक संस्था आगाज की ओर की से जमशेदपुर सिंह और कौर सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
शहर की सामाजिक संस्था आगाज की ओर की से जमशेदपुर सिंह और कौर सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उक्त प्रतियोगिता आगामी 17 दिसंबर को साकची के राजेंद्र विद्यालय साभागार में होगी. आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के संरक्षक चंचल भटिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का नाम जमशेदपुर सिंह और कौर दिया गया है. जिसमें शामिल प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली द्वारा चयन कर,विजय होने वाले प्रतिभागियों को उचित इनाम दिया जाएगा,कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बताया कि कार्यक्रम के फाइनल में पंजाब के मशहूर गायक इंदरजीत सिंह निक्कू मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे
छात्र संगठन आदिवासी छात्र एकता की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के सेवा विस्तार पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
छात्र संगठन आदिवासी छात्र एकता की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के सेवा विस्तार पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र नेता हेमेंद्र हांसदा ने बताया कि आदिवासियों की धरती पर स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय के एक भी कॉलेज में आदिवासी प्राचार्य नहीं है. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य को असंवैधानिक तरीके से सेवा विस्तार दिया गया है. उनका व्यवहार आदिवासी छात्रों के साथ सहज नहीं है. वहीँ कालेज मे जो आदिवासी हॉस्टल का निर्माण होने जा रहा है उसका जमीन विवादित है और इसके शिल्यान्यास का भी विरोध इनके द्वारा किया गया.